मुख्यमंत्री ने युवाओं को दिया सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश, स्वयं बाइक चलाकर किया प्रेरित

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राजधानी रायपुर का बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम आगामी 8 और 9 नवम्बर को रफ्तार और रोमांच का केंद्र बनेगा। इस दौरान एमआरएफ नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आयोजन होगा।
इस प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं में मोटर स्पोर्ट्स के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ ही सुरक्षित ड्राइविंग और हेलमेट पहनने जैसे सामाजिक संदेशों का प्रसार करना है।
आयोजन से पूर्व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वयं बाइक चलाकर युवाओं को “सेफ ड्राइविंग” का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि, “जीवन अनमोल है, इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। सड़क पर रेसिंग बिल्कुल न करें।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि रजत जयंती वर्ष न केवल उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि यह युवाओं में अनुशासन, जिम्मेदारी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का अवसर भी है। उन्होंने कहा कि, “हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ का युवा केवल गति से नहीं, बल्कि संयम और संकल्प से पहचाना जाए।”
छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल दीपक ने बताया कि यह आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि रफ्तार जुनून बने, जोखिम नहीं — यही इस चैम्पियनशिप की असली सोच है।”
इस दो दिवसीय सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप में देश के शीर्ष राइडर्स भाग लेंगे। यह रेसिंग विशेष रूप से निर्मित सुरक्षित ट्रैक पर होगी, जहाँ सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा। एमआरएफ के सहयोग से आयोजित यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ को देश के मोटर स्पोर्ट्स मानचित्र पर नई पहचान दिलाने जा रही है।



