छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: BJP का थीम सॉन्ग लॉन्च, चुनाव प्रचार में होगा उपयोग

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: BJP का थीम सॉन्ग लॉन्च, चुनाव प्रचार में होगा उपयोग
Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। इसे चुनाव प्रचार के दौरान व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाएगा।

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष नंदन जैन और विधायक अनुज शर्मा की मौजूदगी में इस थीम सॉन्ग का अनावरण किया गया। इस दौरान विधायक अनुज शर्मा ने खुद गाकर थीम सॉन्ग जारी किया।

थीम सॉन्ग छत्तीसगढ़ी, हिंदी और रैप शैली में तैयार किया गया है। इसके बोल “घर-घर, गली-गली, नगर-नगर में कमल खिलाएंगे”, “निकायों से पंचायत तक कमल खिलाएंगे, विष्णु सुशासन पर मुहर लगाएंगे” जैसे शब्दों पर आधारित हैं।

भाजपा इस सॉन्ग के जरिए मतदाताओं को लुभाने और अपने प्रचार अभियान को धार देने की रणनीति पर काम कर रही है। नगरीय निकाय चुनाव में इस थीम सॉन्ग को प्रमुखता से प्रचार माध्यमों में शामिल किया जाएगा।