RO.NO. 01
छत्तीसगढ़खेलबड़ी खबर

टिकट पर ढाई गुना लगान ! छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने मचाई लूट, 2000 में बेच रहे 750 वाली TICKET

Ro no 03

रायपुर. राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. जिसको लेकर क्रिकेट के दीवानों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. ये उत्साह टिकट का रेट सुनते ही टांय-टांय फिस्स होता भी दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार, पहले टिकट के शुरुआती दाम CSCS ने 3500 रुपए तय किया था, लेकिन विरोध होने के बाद दाम कम करके 2000 कर दिया.हालांकि, लोगों का कहना है कि 2000 भी बहुत ज्यादा है. क्योंकि सीरीज के बाकी मुकाबले जहां खेले जा रहे हैं, वहां टिकट की शुरुआती कीमत 750 रुपए है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि, ऐसी कौन सी विशेष सुविधा CSCS दे रहा है, जिसके लिए बाकी स्टेडियमों की अपेक्षा लगभग ढाई गुना दाम वसूला जा रहा है.बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. जिसका चौथा मुकाबला रायपुर में 1 दिसंबर को खेला जाएगा. जिसकी टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है.

टिकट को लेकर फैंस में काफी उत्साह भी देखा गया, लेकिन दाम इतना हाईफाई रखा गया कि, रेट को लेकर काफी विवाद की स्थिति भी पैदा हो गई. जिसके बाद छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड को रेट घटाना पड़ा. अब 2000 में फैंस को टिकट बेची जा रही है.बाकी जगह 750 तो यहां 2000 क्यों ?जानकारी के अनुसार, विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले की सबसे कम टिकट की प्राइज 750 रुपए थी. वहीं गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में होने वाले मुकाबले की शुरुआती दाम भी 750 बताया जा रहा है.

ऐसे में रायपुर में टिकट का शुरुआती दाम छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड ने 2000 क्यों रखा है.पैसा फुल और मैदान की बिजली गुलजानकारी के अनुसार, स्टेडियम पर करीब सवा तीन करोड़ का बिजली बिल बकाया है. भुगतान नहीं करने पर कंपनी ने 5 साल पहले ही कनेक्शन काट दिया था. हालांकि, PWD और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के आवेदन पर अस्थाई बिजली कनेक्शन दिया गया. इससे स्टेडियम के रूम, दर्शक दीर्घा और बॉक्स रोशन होते हैं, लेकिन फ्लड लाइट जलाने के लिए जनरेटर का इस्तेमाल करना होता है.

फैंस बोले- अब है टिकट है मंहगीवहीं टिकट के दाम को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम ने जब क्रिकेट के फैंस से बात की तो, उनका कहना है कि, हमने बाकी स्टेडियम के दाम चेक किए हैं, उसके अपेक्षा अब भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड ज्यादा पैसा ले रहा है. 2000 रुपए भी काफी ज्यादा है.ओंमकार तिवारी नामक फैन का कहना है कि, उन्हें स्टेडियम में जाकर मैच देखने का काफी मन था. लेकिन टिकट के दाम बहुत ही ज्यादा है. सीरीज के बाकी मुकाबले जहां खेले जा रहे हैं, वहां दाम कम है. बस रायपुर में ही लूट मची है.

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button