छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, 43 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में होगी वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, 43 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में होगी वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, गुरुवार को होगा। इस चरण में 43 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में वोटिंग होगी, जो सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी, तत्पश्चात मतगणना होगी। इससे पहले पहले चरण में 53 विकासखंडों में मतदान हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया था।

मतदान की तैयारियां पूरी, सुरक्षा चाक-चौबंद

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जहां पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। मतदाताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में मतदान केंद्र बनाए गए हैं और वोटिंग मशीनों की जांच भी कर ली गई है।

बैलेट पेपर से होगा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जा रहे हैं। 19 फरवरी की शाम तक सभी मतदान दल अपने-अपने निर्धारित केंद्रों पर पहुंच जाएंगे। नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न कराया जाएगा।