राष्ट्रीय सुरक्षा चिंतन का केंद्र बना छत्तीसगढ़ : डीजीपी कॉन्फ्रेंस के निर्णय से देश की आंतरिक सुरक्षा होगी और मजबूत — मुख्यमंत्री साय

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय डीजीपी कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह राज्य के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन न केवल छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहा, बल्कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति और रणनीतियों पर गंभीर चिंतन का प्रमुख मंच भी साबित हुआ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सम्मेलन में प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, देशभर के डीजीपी और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए, जिससे इस आयोजन का महत्व कई गुना बढ़ गया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों तक देश का सर्वोच्च राजनीतिक और सुरक्षा नेतृत्व छत्तीसगढ़ की धरती पर मौजूद रहा, जो राज्य के लिए ऐतिहासिक अवसर है।

उन्होंने कहा कि रायपुर में सम्पन्न यह सम्मेलन आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद-निरोध, साइबर सुरक्षा, तटीय सुरक्षा, फोरेंसिक क्षमताओं के विकास तथा भविष्य की सुरक्षा रणनीतियों पर व्यापक विमर्श का प्रमुख केंद्र बना।

सम्मेलन से निकले निर्णय आने वाले वर्षों में भारत की सुरक्षा व्यवस्था को नई मजबूती देंगे। मुख्यमंत्री ने आयोजन के सुचारू संचालन, सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक समन्वय और उत्कृष्ट आतिथ्य के लिए सभी विभागों, अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा बलों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।



