Share this
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, राजस्थान के अलावा भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। राज्य की 64 विधानसभा सीटों के लिए भाजपा ने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। आदिवासी बहुल राज्य में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। भाजपा ने अपनी लिस्ट में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को राजनांदगांव से मौका दिया है। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को लोरमी से मैदान में उतारा है। छत्तीसगढ़ की सूची में भी भाजपा ने तीन सांसदों को मौका दिया है। इनमें पत्थलगांव की सांसद श्रीमती गोमती साय और भरतपुर सोनहत सीट की सांसद रेणुका सिंह शामिल हैं। वहीं अरुण साव भी सांसद ही हैं।
वही रणनीति पार्टी ने छत्तीसगढ़ में कायम रखी है। भाजपा ने मनेन्द्रगढ़ से श्याम बिहारी जायसवाल को मैदान में उतार दिया है। इसके अलावा सामरी सुरक्षित सीट से उधेश्वरी पैकरा को मौका मिला है। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन सीट से भाजपा पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इस सीट के लिए पहली ही लिस्ट में विजय बघेल का नाम फाइनल हुआ था, जो रिश्ते में भूपेश बघेल के ही भतीजे लगते हैं।