छत्तीसगढ़बड़ी खबरराजनीति

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: दूसरे चरण में 70 सीटों पर इतने प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव, होगी कांटे की टक्कर…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए 958 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे। दूसरे चरण के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन था। अब तक कुल 108 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया, जिससे दूसरे चरण के रण की तस्वीर साफ हो गई है।

दूसरे चरण की 70 सीटों पर होंगे चुनाव
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हो रहा है। पहला चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर को चुनाव है जिसमें 223 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरे चरण की 70 सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव है। इस चरण में 958 प्रत्याशी अपनी किस्मत दांव पर लगा रहे हैं। दोनों चरणों की मतगणना 3 दिसंबर को होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की समीक्षा के बाद कुल 1066 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए थे, जबकि दूसरे चरण में नामांकन के आखिरी दिन 30 अक्टूबर तक कुल 1219 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की है।

दूसरे चरण की सीटों पर प्रत्याशी
CG Second phase on 70 seats: रायपुर नगर पश्चिम में 26, दुर्ग शहर में 24, बिल्हा, भाटापारा में 23-23, रायपुर नगर दक्षिण, बेलतरा में 22-22, बिलासपुर में 21, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, कसडोल में 20-20, रायगढ़, कोरबा में 19-19, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, बेमेतरा में 18-18, भटगांव, लोरमी में 17-17, सीतापुर, पाटन, वैशाली नगर में 16-16, कोटा, मुंगेली, अकलतरा, जैजैपुर, खल्लारी, कुरूद में 15-15, कटघोरा, तखतपुर, सक्ती, रायपुर नगर उत्तर, संजारी बालोद, दुर्ग ग्रामीण, साजा, नवागढ़ में 14-14, प्रतापपुर, सामरी, अम्बिकापुर, मस्तुरी, अभनपुर, भिलाई नगर, गुण्डरदेही, में 13-13, प्रेमनगर, लुण्ड्रा, धमतरी में 12-12, रामानुजगंज, जशपुर, कुनकुरी, पामगढ़, बलौदाबाजार, आंरग, राजिम में 11-11, मरवाही, बसना, अहिवारा में 10-10, भरतपुर-सोनहत, मनेन्द्रगढ़, सारंगढ़, रामपुर, पालीतानाखार, चन्द्रपुर, बिलाईगढ़ में 9-9, बैकुण्ठपुर, पत्थलगांव, लैलुंगा, खरसिया, सरायपाली में 8-8, धरमजयगढ़, सिहावा में 7-7, बिन्द्रानवागढ़ में 6, डौण्डीलोहारा में 4 अभ्यर्थी शेष बचे हैं।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button