
राजिम 06 जुलाई 2024: भ्रष्टाचार मामले में राजिम एसडीएम ने कोपरा पंचायत की सरपंच बर्खास्त कर दिया है. इससे पहले पंचायत सचिव किसन साहू भी बर्खास्त हो चुका है. बता दें कि सरपंच-सचिव पर लाखों रुपए गड़बड़ी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच-सचिव ने करीब 69 लाख रुपए अनियमितता पूर्वक आहरण किया है. इस मामले में राजिम एसडीएम ने कोपरा पंचायत की सरपंच योगेश्वरी साहू को बर्खास्त किया है. पंचायत सचिव के खिलाफ पहले ही बर्खास्तगी की कार्रवाई हो चुकी है.

Share this
RO.NO. 13129/116