CG NEWS: पेट्रोल पंप आग की चपेट में, सहमे कर्मचारी

Share this

CG NEWS: पेट्रोल पंप आग की चपेट में, सहमे कर्मचारी

कोरबा : कोरबा में मुस्कान पेट्रोल पंप Petrol pump में खड़ी 4 गाड़ियों में भीषण आग लग गई। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अपने स्तर पर अग्नि शामक यंत्र, रेत और पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवा के कारण आग और फैल गई।

chhattisgarh news मिली जानकारी के मुताबिक आग कार से स्कूटी, मालवाहक ऑटो और क्रेन तक जा पहुंची। गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं। पूरा मामला कुसमुंडा क्षेत्र के इमली छापर का है। घटना की सूचना पर कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा, एस आई राकेश गुप्ता,आरक्षक लेखराम धीरहे मौके पर पहुंचे। साथ ही SECL कुसमुंडा की दमकल विभाग के साथ कोरबा दमकल विभाग को जानकारी दी गई।

बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की टीम महज एक किलोमीटर की दूरी पर रहती है, फिर भी सूचना मिलने के एक घंटे देरी से पहुंची। तब तक पेट्रोल पंप में उठी आग की चिंगारियों ने एक एक कर चार गाड़ियों को जलाकर स्वाहा कर दिया।