
भाटापारा बडी खबर :- भाटापारा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी चयन पर पुनः विचार करने कांग्रेसियों का माहा बैठक सम्मेलन का आयोजन यज्ञ स्थल तरेंगा रोड़ भाटापारा में किया जाएगा आज। कांग्रेसगण, प्रदेश/ जिला पदाधिकारीगण, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एन.एस.यू. आई, इंटक समस्त प्रकोष्ठ, जोन, सेक्टर, बूथ, बीएलओ, वार्ड कमेटी के पदाधिकारीगण को माहा बैठक सम्मेलन की जानकारी देने का सोशलमीडिया में हो रहा है वायरल। जिसमे प्रमुख रूप से चैतराम साहू , सतीश अग्रवाल , सुनील माहेश्वरी , अमित राधेश्याम शर्मा, सत्यनारायण ठाकुर उपस्थित रहने के लिए नाम वायरल