अन्य खबरेंछत्तीसगढ़बड़ी खबरराज्य

Mahadev Satta App Case: पूर्व CM बघेल, विधायक देवेंद्र यादव और IPS अभिषेक पल्लव समेत कई अफसरों के ठिकानों पर CBI की छापेमारी

 

रायपुर/भिलाई। महादेव सट्टा ऐप घोटाले (Mahadev Satta App Case) में CBI ने बुधवार, 26 मार्च को बड़ी कार्रवाई की। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव समेत सात पुलिस अधिकारियों और कई IAS अफसरों के रायपुर, भिलाई और दुर्ग स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई। सबसे ज्यादा हलचल भिलाई में श्री बघेल के निवास के बाहर देखी गई, जहां कांग्रेस नेता और समर्थक बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए।

सुबह तड़के CBI ने दी दबिश

सूत्रों के मुताबिक, CBI की 10 से अधिक टीमें सुबह तड़के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवास पहुंचीं। इसी दौरान विधायक देवेंद्र यादव, IPS अभिषेक पल्लव समेत चार अन्य पुलिस अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापा मारा गया।

पूर्व CM कार्यालय और कांग्रेस का बयान

पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, “अब CBI आ गई है। श्री बघेल आज अहमदाबाद में होने वाली AICC की बैठक में शामिल होने दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही यह कार्रवाई की गई।”

कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इसे “राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित कार्रवाई” बताया और कहा कि “भाजपा की मोदी सरकार कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को परेशान करने की कोशिश कर रही है।”

टीएस सिंहदेव का तंज, बोले- ‘लोकतंत्र का हनन’

छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा, “बार-बार एजेंसियों के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को परेशान करना निंदनीय है। भाजपा राजनीतिक द्वेष की भावना से काम कर रही है और लोकतंत्र का हनन कर रही है।”

CBI टीम ने जब्त किए दस्तावेज, विरोध की आशंका पर अतिरिक्त बल तैनात

CBI अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के घर से दस्तावेज जब्त किए हैं, जबकि कुछ अधिकारी अब भी जांच में जुटे हैं। इस बीच विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। तीन कंपनियों की अतिरिक्त फोर्स कंट्रोल रूम पहुंच चुकी है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button