Share this
रायपुर 23 नवम्बर 2022: राजधानी के स्टील कारोबारी से 24.80 लाख का माल खरीदकर भुगतान नहीं करने वाले मनेंद्रगढ़ के कारोबारी के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने स्टील खरीदकर उसे दूसरे को बेच दिया है। इसके बावजूद यहां के कारोबारी को भुगतान नहीं किया। पैसे मांगने पर वह लगातार गुमराह कर रहा है। पुलिस अफसरों ने बताया कि चौबे कॉलोनी निवासी आकाश श्रीवास्तव का स्टील का कारोबार है।
उनकी कंपनी एचआर इंडस्ट्रीज स्टील की सप्लाई करती है। मनेंद्रगढ़ के कारोबारी संजय सिंह ने 2017 में कारोबारी आकाश से स्टील खरीदने का अनुबंध किया। आरोपी फोन पर ऑर्डर देता था। उसके बाद माल भेज दिया जाता था। माल मिलने के बाद आरोपी भुगतान करता था। आरोपी नू जून में 24.80 लाख के माल का ऑर्डर किया। माल भेज दिया गया। आरोपी ने माल को दूसरे को बेच दिया। वह भुगतान नहीं कर रहा है। कारोबारी ने इसकी वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की। पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कुछ और लोगों ने शिकायत की है।