
भाटापारा। नगर के संजय वार्ड में एक बार फिर आवारा सांड का आतंक देखने को मिला। संजय वार्ड निवासी चंद्रकांत शर्मा पर अचानक एक सांड ने हमला कर दिया। सांड ने उन्हें उठाकर ज़मीन पर पटक दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनके दोनों हाथों में फ्रैक्चर हो गया। घायल चंद्रकांत शर्मा को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।


स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं वार्ड में हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन और नगर पालिका द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नागरिकों ने संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों से इस मामले को गंभीरता से लेने और लावारिस घूमते सांडों एवं मवेशियों की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है।



