Share this
रायपुर 10 नवम्बर 2022: 14 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने IAS समीर विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और उद्योगपति सुनील अग्रवाल के साथ कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को भी अदालत में पेश किया। इस दौरान सूर्यकांत तिवारी ने षड़यंत्र किए जाने का आरोप लगाया। चारों आरोपियों को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था।
बता दें कि आईएएस अफसर समीर विश्नोई, कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को 27 अक्टूबर 14 दिन के रिमांड पर जेल भेजा गया था। इसके पहले भी तीनों आरोपियों को पहले आठ और फिर छह की अतिरिक्त रिमांड पर जेल भेजा गया था। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद एक बार फिर अदालत में पेश किया गया है।
वहीं सूर्यकांत तिवारी ने 29 अक्टूबर को कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद ईडी ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से अदालत ने 12 दिनों की ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया था। अदालत से निकलने के बाद सूर्यकांत तिवारी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए, जिससे जान का खतरा है, उसके बारे में समय आने पर जानकारी देने की बात कही थी।