मनोरंजन

Bollywood Hindi News: सुस्त हो रही टाइगर 3 की चाल, तेज बुखार में भी सिद्धार्थ पर चढ़ी आशिकी

Bollywood News In Hindi Live Updates, 23 November: मनोरंजन की दुनिया में आए दिन कुछ ना कुछ दिलचस्प जरूर होता रहता है। फैंस भी अपने पसंदीदा सितारों के बारे में जानने को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं।  अगर आप भी एंटरटेनमेंट जगत के हर छोटे-बड़े मसले पर नजर रखना चाहते हैं तो ये खास लाइव है आपके लिए।‘टाइगर 3’ ने रिलीज के वक्त काफी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया था लेकिन वक्त के साथ इस फिल्म की रफ्तार कम होती जा रही है। सैकनिल्क के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, टाइगर 3 ने 10वें दिन यानी मंगलवार को 6.35 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद भारत में कुल कलेक्शन 243.60 करोड़ हो गया है।जबकि दुनियाभर में यह कलेक्शन 384.45 पार कर चुका है।

वहीं 400 करोड़ पार करने से कुछ ही दूर है। इंडिया ग्रॉस की बात करें तो 284.45 कलेक्शन हो गया है। हालांकि 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही सैम बहादुर और एनिमल का असर फिल्म पर पड़ सकता है। टाइगर 3 का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये बताया गया है।सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर हाल ही में कॉफी विद करण में खुलासा हुआ है। करण जौहर ने बताया कि सिद्धार्थ के आने की खबर सुनकर कियारा खुश हो जाया करती थीं। सिद्धार्थ मल्होत्रा को बुखार होने के बावजदू वो कियारा से मिलने के लिए पार्टी में आए थे। करण ने आगे कहा कि जो आदमी बुखार में भी किसी से मिलने आ रहा है तो उसका मतलब है कि इनका रिश्ता काफी आगे जाएग और दोनों शादी करेंगे।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button