Share this
नई दिल्ली. भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में कल शाम यानी शुक्रवार को पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन राज्यों को लेकर चर्चा की जहां जल्द ही चुनाव होने हैं. मालूम हो कि इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव होने हैं.इस बैठक में प्रभारी महासचिवों ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को इन राज्यों में चलाई जा रही जन आशीर्वाद यात्रा और जनाक्रोश यात्रा को लेकर प्रेजेंटेशन दिया. जिसमें पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष को इन यात्राओं के बारे में फीडबैक के साथ पूरी जानकारी से अवगत कराया गया. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इसी फीडबैक के अनुसार पार्टी इन चुनावी राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी सहित सभी स्टार कैंपेनरों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी.
पार्टी के इन कार्यक्रमों पर भी हुई चर्चा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पार्टी के महासचिवों की बैठक में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों जिसमें सेवा पखवाड़ा (पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर के राष्ट्रपिता की जयंती तक) को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही साथ इस बैठक में मेरी माटी मेरा देश, देश भर में कॉल सेंटर स्थापित करने की योजना की प्रगति, लोकसभा चुनाव की कमजोर सीटों पर प्रवास योजना की समीक्षा आदि पर भी चर्चा हुई.
बैठक में ये रहे थे मौजूद
बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सह संगठन महामंत्री वी. सतीश, पार्टी महासचिव अरुण सिंह, तरुण चुघ, सुनील बंसल, संजय बंडी, दुष्यंत गौतम, विनोद तावडे, कैलाश विजयवर्गीय और राधा मोहन दास अग्रवाल आदि शामिल हुए.