
दिल्ली :- ओडिशा के संबलपुर में 12 अप्रैल को सांप्रदायिक झड़पें हुईं, जिसमें हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में एक मोटरसाइकिल रैली के दौरान शहर में पथराव में 10 पुलिसकर्मियों सहित 15 लोग घायल हो गए। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा के संबलपुर जिले में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया।

मामले से परिचित लोगों ने कहा कि राज्यसभा सांसद बृजलाल, समीर उरांव, आदित्य साहू और लोकसभा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो की समिति संबलपुर का दौरा करेगी और दौरे के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करेगी।