फरीदाबाद में बड़ा आतंकी षड्यंत्र बेनकाब: डॉक्टर के किराए के कमरे से 300 किलो RDX और 2 AK-47 बरामद

फरीदाबाद/नई दिल्ली: हरियाणा के फरीदाबाद से देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक गुप्त अभियान चलाते हुए यहां एक डॉक्टर के किराए के कमरे से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं। पुलिस को मौके से करीब 300 किलो RDX, दो AK-47 राइफलें, 84 कारतूस और कई रासायनिक पदार्थ मिले हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस की गुप्त कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में अनंतनाग निवासी डॉक्टर आदिल अहमद को जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से कथित संबंधों के आरोप में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। इसी जांच के सिलसिले में पुलिस टीम ने फरीदाबाद के एक किराए के मकान पर छापा मारा, जहां यह बड़ा खुलासा हुआ।
डॉक्टर मुजाहिल शकील के नाम पर लिया गया किराए का कमरा
छापेमारी में सामने आया कि फरीदाबाद का यह कमरा डॉ. मुजाहिल शकील, निवासी जम्मू-कश्मीर, के नाम पर किराए पर लिया गया था। जांच में पाया गया कि वह स्वयं इस कमरे में नहीं रहता था, बल्कि इसका उपयोग केवल “सामान रखने” के बहाने विस्फोटक छिपाने के लिए किया गया था।
14 बैगों में छिपा था आतंक का जखीरा
पुलिस को कमरे से 14 बड़े बैग मिले, जिनमें विस्फोटक सामग्री, हथियार और कारतूस भरे हुए थे। प्रारंभिक जांच में अंदेशा जताया गया है कि इन सामग्रियों का उपयोग किसी बड़े आतंकी हमले में किया जाना था। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि कमरा करीब तीन महीने पहले किराए पर लिया गया था।
चार राज्यों में फैला नेटवर्क
इस मामले के तार जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात तक जुड़ने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।
हाई अलर्ट और पूछताछ जारी
छापेमारी के दौरान 10 से 12 पुलिस वाहन मौके पर मौजूद थे, और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गिरफ्तार डॉक्टर से पूछताछ जारी है, और सुरक्षा एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई हैं।



