Share this
रांची। उपराष्ट्रपति जगदीप डंखड़ 10 दिसंबर को झारखंड दौरे पर आयेंगे. कल। फिर, वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आईआईटी-आईएसएम), धनबाद के 43वें सत्र में भाग लेंगे। धनबाद में 43वें सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप दंखड़ के शामिल होने की उम्मीद है.इस समारोह के दौरान वह 2022-23 समूह के छात्रों को डिप्लोमा वितरित करेंगे। संस्थान ने उपाध्यक्ष की बात पर सहमति जताई और संस्थान व प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दीं। 43वें आईआईटी-आईएसएम डेनबाद मीट में उनकी उपस्थिति को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। सख्त सुरक्षा उपाय लागू होते हैं. इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को कोई खतरा न हो।उनके दौरे को लेकर सुरक्षा कारणों से अब शहर में ट्रैफिक रूट बदल दिया गया है. इसके बाद शहर में यातायात दो घंटे तक बाधित रहा। अब मैं आपको फैमिली पास के बारे में बताना चाहूंगा।