सुकमा में बड़ा आत्मसमर्पण: 25 लाख के इनामी दिरदो विज्जा और 8 लाख की इनामी पत्नी विमला ने छोड़ा हथियार

सुकमा : जिले में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। दरभा डिवीजन इंचार्ज एवं स्पेशल ज़ोनल कमेटी मेंबर (SZCM) जयलाल उर्फ दिरदो विज्जा और उनकी पत्नी, मलंगेर एरिया कमेटी इंचार्ज (DVCM) माड़वी गंगी उर्फ विमला, ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर पुनर्वास अपनाया।
जयलाल पर ₹25 लाख, जबकि विमला पर ₹8 लाख का इनाम घोषित था।
दोनों ताड़मेटला कांड, झीरम घाटी हमला, मिनपा हमला, टेकलगुड़ा हमले सहित कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं। लगातार जारी DRG, STF, CRPF और COBRA के एंटी-नक्सल ऑपरेशन से बढ़ते दबाव तथा माओवादी विचारधारा से मोहभंग होने के कारण दोनों ने समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।
सुकमा पुलिस और अल्लूरि सीतारामराजू (एपी) पुलिस के समक्ष किए गए इस आत्मसमर्पण को माओवादी संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों लंबे समय से कई गंभीर वारदातों में वांछित थे, और उनका आत्मसमर्पण क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को कमजोर करेगा।
छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के तहत दोनों को तत्काल प्रोत्साहन राशि और पुनर्वास लाभ दिए जाएंगे। पुलिस प्रशासन ने कहा कि उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
सुकमा पुलिस ने आत्मसमर्पण करने वाले दंपत्ति के इस निर्णय का स्वागत करते हुए अन्य माओवादी कैडरों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की है।



