कांकेर में बड़ी सफलता: 21 नक्सलियों ने हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण

कांकेर : छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। उत्तर बस्तर के कांकेर जिले में 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण करने वालों में 4 डिवीजनल कमेटी मेंबर (डीवीसीएम) और 9 एरिया कमेटी कार्डर जैसे बड़े नक्सली शामिल हैं।
आत्मसमर्पण के दौरान नक्सलियों ने पुलिस को भारी मात्रा में हथियार भी सौंपे हैं, जिनमें 3 एके-47 राइफल, 4 इंसास राइफल, 2 एसएलआर और 1 बीजीएल लॉन्चर शामिल हैं।

यह सभी नक्सली उत्तर बस्तर डिवीजन के सक्रिय माओवादी सदस्य बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 20 लाख रुपए से अधिक का इनाम घोषित था।
पुलिस और सुरक्षा बलों की लगातार कार्यवाही एवं सरकार की पुनर्वास नीति के तहत इन माओवादियों ने समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। कांकेर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को शासन की पुनर्वास योजना के तहत सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें।



