Share this
रायपुर। भाजपा के प्रबोध मिंज लूंड्रा से जीते, राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह 37 हजार 750 वोटों से जीते, रायगढ़ से ओपी चौधरी 38 हजार वोटों से जीते, इंद्रकुमार साहू अभनपुर से 8 हजार वोटों से जीते, अमर अग्रवाल 10 हजार से अधिक वोटों से जीते।
रायपुर जिले में कांग्रेस की करारी हार हुई है. भाजपा ने सभी 7 सीटों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया है. रायपुर उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, रायपुर ग्रामीण, धरसींवा, अभनपुर, आरंग में भाजपा ने जीत हासिल की है.