RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

बीजापुर मुठभेड़ में बड़ी सफलता: 6 माओवादी ढेर, एरिया कमेटी इंचार्ज बुच्चना और कमांडर पापा राव की पत्नी उर्मिला भी मारी गईं

Ro no 03

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि 11 नवंबर 2025 को सुबह लगभग 10 बजे से DRG बीजापुर, DRG दंतेवाड़ा और STF की संयुक्त टीमों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से 6 माओवादी के शव बरामद किए गए हैं।

मौके से इंसास राइफल, स्टेनगन, .303 रायफल, अन्य ऑटोमैटिक हथियारों के साथ विस्फोटक सामग्री और नक्सली दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

मारे गए नक्सलियों में एरिया कमेटी इंचार्ज बुच्चना और पापा राव की पत्नी शामिल

सुरक्षा बलों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में मद्देड़ एरिया कमेटी इंचार्ज बुच्चना भी शामिल है, जो लंबे समय से सुरक्षा बलों की हिट लिस्ट में था। इसके साथ ही मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर पापा राव की पत्नी उर्मिला भी इस मुठभेड़ में मारी गई है।

बस्तर रेंज आईजी ने बताई बड़ी उपलब्धि

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुन्दरराज पी. ने कहा कि यह अभियान सुरक्षा बलों के लिए एक निर्णायक और महत्वपूर्ण बढ़त है। उन्होंने बताया कि यह सफलता ऐसे समय में मिली है जब माओवादी संगठन नेतृत्वविहीन, दिशाहीन और मनोबलहीन स्थिति में अपने सीमित ठिकानों में सिमट गया है।

ऑपरेशन जारी, अन्य माओवादियों की घेराबंदी

सुरक्षा बलों ने DRG, STF, बस्तर फाइटर्स, CRPF और CAF की अतिरिक्त टीमों को आसपास के इलाकों में भेजा है ताकि फरार नक्सलियों की घेराबंदी की जा सके। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन जारी है, इसलिए मुठभेड़ स्थल और जवानों की संख्या जैसी संवेदनशील जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जाएगी, ताकि जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

विस्तृत रिपोर्ट बाद में जारी होगी

अभियान समाप्त होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट साझा की जाएगी। बीजापुर की इस बड़ी मुठभेड़ को सुरक्षा बलों की अब तक की सबसे प्रभावी कार्रवाइयों में से एक माना जा रहा है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button