उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का छत्तीसगढ़ दौरा आज, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर। देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में रहेंगे। उनका यह दौरा बेहद व्यस्त रहेगा, जिसमें वे रायपुर और राजनांदगांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे।
सेंध लेक में एयर शो से होगा दौरे की शुरुआत
उपराष्ट्रपति सुबह 10 बजे राजभवन से सेंध लेक के लिए रवाना होंगे, जहां वे भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित एयर शो में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वायुसेना के जवान इस अवसर पर रोमांचक हवाई करतबों का प्रदर्शन करेंगे, जो राजधानीवासियों के लिए विशेष आकर्षण रहेगा।
राजनांदगांव में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में करेंगे शिरकत
एयर शो के बाद राधाकृष्णन दोपहर 12:35 बजे रायपुर से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे। वहां वे लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल होंगे, जहां राज्यभर से आई महिलाएं अपने आर्थिक सशक्तिकरण और सफलता की कहानियां साझा करेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी उनके साथ मंच साझा करेंगे।
रायपुर राज्योत्सव समापन समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
राजनांदगांव के कार्यक्रम के उपरांत उपराष्ट्रपति सीधे रायपुर लौटेंगे और छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर राज्य के कलाकारों और संस्थानों को उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
जनता से सीधे जुड़ाव का संदेश
अपने दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति सेंध लेक एयर शो, लखपति दीदी सम्मेलन, और राज्योत्सव समापन समारोह के माध्यम से प्रदेश की जनता, महिलाओं, और युवाओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। उनका यह दौरा छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक, सामाजिक और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों को प्रोत्साहन देने वाला माना जा रहा है।



