छत्तीसगढ़
अवैध धान परिवहन की तलाश में लकड़ी तस्करी का बड़ा खुलासा

बलरामपुर। अवैध धान परिवहन की जांच के दौरान प्रशासन को लकड़ी तस्करी का बड़ा मामला हाथ लगा है। धरपकड़ अभियान के दौरान एसडीएम ने तस्करी के एक अलग ही राज से पर्दा उठाया।
मामला रामचंद्रपुर विकासखंड की चेरा ग्राम पंचायत का है, जहां जांच के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन को पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि वाहन में धान के पुवाल के ढेर के पीछे छिपाकर विशालकाय साल लकड़ी के 5 लट्ठे रखे गए थे, ताकि किसी को शक न हो।
मौके पर मौजूद एसडीएम एवं उनकी टीम ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वाहन को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।
फिलहाल वन विभाग द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है तथा नियमानुसार आगे की कार्यवाही जारी है।






