रायपुर दौरे में बड़ा बदलाव: अमित शाह आज रात ही पहुंचेंगे राजधानी

रायपुर : रायपुर में सुरक्षा तैयारियों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में अचानक बदलाव किया गया है। पहले उनका आगमन अगले दिन दोपहर निर्धारित था, लेकिन अपडेटेड शेड्यूल के अनुसार शाह अब आज रात विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। नई सूचना मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तत्काल सक्रिय हो गईं।
एयरपोर्ट से लेकर पूरे वीआईपी कॉरिडोर में सुरक्षा स्तर बढ़ा दिया गया है। देर रात होने वाले वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात की जा रही है, वहीं रास्तों की बैरिकेडिंग और चेकिंग प्वाइंट्स की संख्या भी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों की टीम एयरपोर्ट, ठहराव स्थल और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का लगातार निरीक्षण कर रही है।
रायपुर पुलिस और विशेष सुरक्षा समूह देर रात तक सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा में जुटे हैं। इंटेलिजेंस विंग को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की चूक न हो।
सूत्रों का कहना है कि शाह के रात में पहुंचने के बाद उनके अगले दिन के कार्यक्रमों में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं। अनुमान है कि वे राजधानी में प्रशासनिक बैठकों के साथ-साथ राजनीतिक चर्चाओं में भी शामिल होंगे। इसी के तहत होटल और संभावित मीटिंग स्थलों की सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है।
रायपुर में शाह के आगमन को लेकर तैयारियां तेज़ हैं और सुरक्षा एजेंसियां सुनिश्चित करने में जुटी हैं कि पूरा वीवीआईपी मूवमेंट सुचारू और सुरक्षित रहे।



