Share this
गरियाबंद. बोरवेल की बिल पास कराने के एवज में रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. एसीबी ने गरियाबंद जनपद सीईओ डिप्टी कलेक्टर करून डहरिया को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.आज एसीबी की टीम कार्यालयीन समय में गरियाबंद पहुंची. बताया जा रहा है कि बोरवेल की बिल पास कराने के एवज में जनपद सीईओ डिप्टी कलेक्टर करून डहरिया ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पैसा लेते हुए उसे दबोच लिया है. कार्यवाही अभी जारी है.