ACB की बड़ी कार्रवाई : 15 हजार की रिश्वत लेते डभरा BMO रंगे हाथों गिरफ्तार

रायपुर/सक्ती।एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रायगढ़ टीम ने आज सक्ती जिले के डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. राजेन्द्र पटेल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, एक कर्मचारी के ₹81,000 यात्रा भत्ते की फाइल पास करने के एवज में BMO ने 40% यानी ₹32,000 की रिश्वत मांगी थी। कर्मचारी पहले ही ₹16,000 दे चुका था, शेष ₹15,000 लेते हुए आज ACB टीम ने BMO को पकड़ लिया।
कार्रवाई के दौरान ब्यूरो टीम ने पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड किया और आरोपी को मौके से हिरासत में लिया।
बताया जा रहा है कि BMO लगातार शेष रकम के लिए कर्मचारी पर दबाव बना रहा था, जिससे परेशान होकर कर्मचारी ने ACB में शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर टीम ने जाल बिछाकर यह कार्रवाई अंजाम दी।
फिलहाल ACB टीम द्वारा डभरा CHC में जांच और दस्तावेजों की जब्ती की कार्यवाही जारी है।