333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, उच्चतम बेस प्राइस ब्रैकेट में 3 भारतीय

Share this

नई दिल्ली। अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ सीमर हर्षल पटेल और शार्दुल ठाकुर तीन भारतीय कैप्ड खिलाड़ी हैं, जो 2 करोड़ रुपये के उच्चतम आधार मूल्य वर्ग में हैं, दुबई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के दौरान 77 स्लॉट के लिए 333 खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। 19 दिसंबर.हर्षल दो साल पहले एक नीलामी के दौरान 10.75 करोड़ रुपये में बिके थे, आईपीएल सीज़न में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में भी जगह मिली।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने फ्रेंचाइजी को 1166 की सूची सौंपी और सभी फ्रेंचाइजियों द्वारा अपनी इच्छा-सूची देने के बाद, इसे घटाकर 333 कर दिया गया। उनमें से 214 भारतीय हैं और 119 विदेशी हैं और दो सहयोगी देशों से हैं।10 फ्रेंचाइजी मिलकर 262.95 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती हैं.

Related Posts