छत्तीसगढ़
तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का रंगारंग समापन, भोजपुरी कलाकारों ने बिखेरी खुशियां

बलरामपुर। तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का भव्य समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह में भोजपुरी कलाकार रितेश पांडे, डिंपल सिंह और खुशी कक्कड़ ने गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में जादूगर ने अपने जादू की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
तीन दिनों तक चले इस महोत्सव में लोक संस्कृति, भोजपुरी कला और मनोरंजन का तड़का लोगों को खूब भाया। दर्शक कलाकारों की प्रस्तुतियों को खूब सराहते नजर आए और महोत्सव की सफलता में योगदान दिया।







