भाटापारा की बेटी ने रचा कीर्तिमान – CSIR-UGC-NET (PhD) परीक्षा में 99 परसेंटाइल, अखिल भारतीय स्तर पर 17वां स्थान

भाटापारा:– नगर की होनहार बेटी कु. श्रेया वर्मा ने अपनी मेधा और लगन से पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित CSIR-UGC-NET (असिस्टेंट प्रोफेसर एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप) परीक्षा जून 2025 में श्रेया ने लाइफ साइंस विषय में 99 परसेंटाइल हासिल करते हुए अखिल भारतीय स्तर (अनारक्षित वर्ग) में 17वां स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि न केवल भाटापारा नगर बल्कि संपूर्ण जिला बलौदाबाजार और छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व का क्षण है।
शिक्षा यात्रा
- 16 नवंबर 1998 को जन्मी श्रेया वर्मा, सेवा निवृत प्रधान पाठक स्व. वीरेन्द्र कुमार वर्मा एवं शिक्षिका स्व. उषा वर्मा की पोती तथा शिक्षक अभिषेक वर्मा एवं अंजली वर्मा की सुपुत्री हैं।
- प्रारंभिक शिक्षा : वेन्डी पब्लिक स्कूल एवं मार्डन इंग्लिश मिडियम स्कूल, भाटापारा
- हाईस्कूल (CBSE) : 9 CGPA
- हायर सेकेंडरी (CBSE, अम्बुजा विद्यापीठ, खान) : 4%
- स्नातक : Sc. बायोटेक्नोलॉजी, पं. रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर (80%)
- IIT-JAM (BT) : अखिल भारतीय स्तर पर 117वीं रैंक
- स्नातकोत्तर : Sc. लाइफ साइंस, NIT राउरकेला (8.4 CGPA)
वर्तमान में श्रेया वर्मा वरिष्ठ व्याख्याता के रूप में एम.के. जैन कोचिंग, उदयपुर (राजस्थान) में पदस्थ हैं तथा NEET-JEE के विद्यार्थियों को सफलता की राह दिखा रही हैं।
परिवार का उत्साह
इस शानदार सफलता पर श्रेया के माता-पिता, भाई ओम वर्मा, बुआ-फूफा, नानी, मामा-मामी, मौसी-मौसा, चाचा-चाची सहित पूरे परिवार ने अपार हर्ष व्यक्त किया। परिवार ने श्रेया के सभी गुरुजनों एवं आशीर्वाद देने वाले सभी शुभचिंतकों के प्रति कृतज्ञता जताई है।
कु. श्रेया वर्मा की इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित किया है कि मेहनत, अनुशासन और सपनों को पूरा करने की लगन से हर लक्ष्य संभव है।