Share this
दिनांक 23-12-2022 को कोई अज्ञात चोर मंदिर का गर्भगृह के दरवाजा का ताला तोडकर मंदिर के अंदर रखे गणेश जी की मूर्ति चांदी का 1 छोटी, 1 बड़ी कुल 2 नग वजनी करीबन 200 ग्राम, एक नग चांदी का सिंहासन वजनी 100 ग्राम, तीन नग चांदी का कटोरी वजन करीबन 50 ग्राम , एक नग चांदी का पंचपात्र वजन करीबन 100 ग्राम कुल जुमला कीमती करीबन 25000 रूपये तथा नगदी रकम 30,000/रू चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैा विवेचना के दौरान संदेही 1. लखन साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 23 साल साकिन के.के वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 2. विक्की भाट ऊर्र्फ वीरू भाट पिता स्व. मोतीलाल भाट उम्र 37 वर्ष साकिन धुरंधर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 3. दुर्गेश सोनी ऊर्र्फ पप्पू सोनी पिता मोहन सोनी उम्र 35 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर से पूछताछ कर करने करने पर घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपीयों से गणेश जी की मूर्ति चांदी का 1 छोटी, 1 बड़ी कुल 2 नग, एक नग चांदी का सिंहासन, तीन नग चांदी का कटोरी ,एक नग चांदी का पंचपात्र कुल जुमला कीमती करीबन 23000 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है आरोपीयों के विरूध्द अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से दिनांक 28-12-2022 को गिरफ्तार आरोपीयों को ज्यडिशियल रिमाण्डपर भेजा गया है। *उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में सउनि सुरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक मोहन सोनवानी आरक्षक अश्वनी ध्रुव ,जितेन्द्र निषाद, उमेश वर्मा ,हरेन्द्र कोसरे, टिकेश्वर गायकवाड का विशेष योगदान रहा**आरोपीयो का नाम*
1. *लखन साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 23 साल साकिन के.के वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर*
2. *विक्की भाट ऊर्र्फ वीरू भाट पिता स्व. मोतीलाल भाट उम्र 37 वर्ष साकिन धुरंधर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर*
3. *दुर्गेश सोनी ऊर्र्फ पप्पू सोनी पिता मोहन सोनी उम्र 35 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर*