भाटापारा

भाटापारा नगर पालिका को नहीं रहि आमजनो की चिंता , चिलचिलाती धूप और गर्मी में भी पालिका ने नहीं करी रहगिरो के लिए पानी प्याऊ की व्यवस्था

Share this

भाटापारा :- आपको बता दे जिला बलौदाबाजार -भाटापारा के सबसे बडे विधान सभा वाले क्षेत्र भाटापारा नगर पालिका मे नगर पालिका प्रशासन के गर्मी के मौसम लगने से पहले जगह जगह आम नागरिको व रहागिरो के लिए पानी प्याउ की व्यवस्था कि जाती थी, लेकिन इस वर्ष नगर पालिका प्रसाशन कुम्भकरण की निन्द सो रहा है, तेज धुप व गर्मी लगे लगभग दो सप्ताह बीत गया है लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने कही भी आम नागरिको व राहगिरो के लिए पानी प्याउ की व्यवस्था नही की है, जब इस संबंध मे नगर पालिका अधिकारी से मिलने पहुची BBN 24 की टीम को कर्मचारियो ने बताया की सी एम ओ साहब आपने किसी निजी कार्य के लिए लगभग 15 दिनो के छुटटी पर है, वही जब प्रभारी सी एम ओ के संबंध मे जानकारी लि गई तो बताया गया की बलौदाबाजार वाले नगर पालिका सी एम ओ यमन देवागन प्रभार मे है, जो की भाटापारा से 25 किलो मिटर दुर है।

आप को बता दे जब इस संबंध मे युवा भाजपा जिला मोर्चा अध्यक्ष व पुर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सुनिल यदु से बात की गई तो उन्होने वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष व उनके लचर व्यवस्था पर पुरा ठिकरा फोडते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मिटींग कर शहर के कुछ जगहो पर पानी प्याउ की व्यवस्था की जाएगी।

बी बी एन 24 की टीम ने राहगिरो से बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि प्याउ की व्यवस्था तो कही नजर नही आई प्यास बुझाने के लिए पैसा खर्च करना पडता है, या किसी हॉटल वाले से मांग कर प्यास बुझानी पडती है।