भाटापारा नगर पालिका सख्त, लापरवाह ठेकेदार पर गिरी गाज – नोटिस जारी, ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी…
अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का दो टूक बयान पालिका के किसी भी कार्य में लापरवाही या गुणवत्ता विहीन काम बर्दाश्त नहीं.....

भाटापारा।नगर पालिका परिषद भाटापारा ने 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में चर्च से लेकर रेलवे क्रॉसिंग तक बनाए जा रहे सीसी नाली निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आने पर ठेकेदार मैसर्स निखिल ट्रेडर्स को कड़ा नोटिस जारी किया है।
नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का अभाव पाया गया है। नाली का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे नाली की दीवार गिर गई और गंभीर खामियां उजागर हुईं। यह प्रथम दृष्टया निर्माण की गुणवत्ता में भारी लापरवाही का मामला प्रतीत हो रहा है।
अधिकारियों ने ठेकेदार से पूछा है कि कार्य समय पर और मानक अनुसार क्यों नहीं पूरा किया गया। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि ठोस जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया तो ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई करते हुए नया निविदा आमंत्रित किया जाएगा।
पत्र में यह भी उल्लेख है कि 03 दिन की समय-सीमा में ठेकेदार द्वारा उचित जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कर अगली कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले पर नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए साफ शब्दों में कहा है –
“पालिका के किसी भी कार्य में लापरवाही या गुणवत्ता विहीन काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिम्मेदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।”
नगर पालिका की इस कार्रवाई से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों को लेकर अब ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।