
भाटापारा। नगरवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की आपत्तियों और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद भाटापारा ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। परिषद ने पं. रविशंकर शुक्ल कॉम्प्लेक्स की दुकान क्रमांक 19 में प्रस्तावित प्रीमियम वाइन शॉप के संचालन हेतु पूर्व में जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।
नगर पालिका परिषद ने कहा है कि यह निर्णय नागरिकों की भावनाओं, नैतिक मूल्यों और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। परिषद ने पुनः स्पष्ट किया कि वह नगर की शांति, संस्कृति और सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए नगर पालिका का आभार व्यक्त किया है।





