किसानों को अच्छे बीज उपलब्ध कराएगी बी. बी. एस. एस. एल. : अमित शाह

Share this

नेशनल डेस्क: केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराने का आह्वान किया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बी.बी.एस.एस.एल.) का गठन बीजों का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के अलावा प्रमाणित बीजों के निर्यात के लिए किया गया है।नवगठित भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा आयोजित ‘सहकारी क्षेत्र के जरिए बेहतर और परंपरागत बीजों के उत्पादन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए शाह ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

बी.बी.एस.एस.एल. को भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लि. (इफको), कृषक भारती को ऑपरेटिव लि. (कृभको), भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नैफेड), राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एन.डी.डी.बी.) और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एन.सी.डी.सी.) ने संयुक्त रूप से प्रवर्तित किया है।इस कार्यक्रम में शाह ने बी.बी.एस.एस.एल. का प्रतीक चिह्न (लोगो), वैबसाइट और विवरण पुस्तिका जारी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बी. बी.एस.एस.एल. ने अभी छोटी शुरुआत की है, लेकिन यह सहकारी समिति देश के बीज उत्पादन में बड़ा योगदान देगी। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में यह सहकारी समिति देश में बीज संरक्षण, संवर्द्धन और बीज क्षेत्र के शोध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Related Posts