बस्तर की एकमात्र उड़ान योजना पर लगने लगा ग्रहण: जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के बीच अब हफ्ते में सिर्फ चार दिन मिलेगी उड़ान सेवा

Share this

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में चल रही एकमात्र उड़ान योजना पर बड़ा ग्रहण लग रहा है. एयरलाइंस उड़ान योजना के तहत जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के बीच उड़ान भरने वाली एयरलाइन अब सिर्फ हफ्ते में चार दिन ही अपनी सेवाएं देगी. यात्री विमान सेवा में रविवार से विंटर शेड्यूल की शुरुआत हो रही है ऐसे में जहां यात्री विमान सेवा की समय सारणी में बदलाव होगा. वही इस बार यहां विंटर शेड्यूल में लोगों को यात्री विमान सेवा के विस्तार की उम्मीद थी लेकिन नागरिक उड़ान विमान मंत्रालय ने यात्री विमान सेवा को विस्तार करने की बजाय उसमें और कटौती कर दी है.बता दें कि एयरलाइंस की सेवा की कटौती से लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. वही विमान सेवा के फेयर में भी कटौती कर दी जाएगी.

20 सितंबर 2020 से जगदलपुर से यात्री विमान सेवा शुरू हुई थी उस समय जगदलपुर को रिजिनल कनेक्टिविटी स्कीम आरसीएस में शामिल किया गया था, जिसका फायदा लोगों को टिकटों में 50 फ़ीसदी तक रियायत मिल रही थी.3 साल तक चली इस योजना की मियाद इस साल 20 सितंबर को खत्म हो गई ऐसे में टिकटोक पर मिलने वाली रियायत भी खत्म कर दी गई है. इसको लेकर बस्तरवासियों में खासा नाराजगी भी नजर आ रही है. अब वह उड़ान योजना का लाभ भरपूर नहीं ले पाएंगे साथी यह भी चर्चा चल रही हैं कि आने वाले समय में एयरलाइन अपनी सेवा समाप्त कर यहां से जाने की तैयारी कर रहा है.

Related Posts