बलौदाबाजार सड़क हादसा : घायलों की जानकारी लेने जिला हॉस्पिटल पहुँचे कलेक्टर- एसपी

Share this

बलौदाबाजार:-पलारी के ग्राम गोंडा पुलिया के पास हुई सड़क दुघर्टना को दुर्भाग्य जनक बताते हुए दुःख जताया है। कलेक्टर चंदन कुमार ने लगातार घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किए है। साथ ही वह स्वास्थ्य विभाग की टीम से सतत सम्पर्क में है।

घटना की जानकारी मिलती ही तत्काल आज कलेक्टर चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सुबह ही जिला हॉस्पिटल पहुँचकर घायलों एवं पीड़ित परिवार जनों से मिलकर हाल चाल जाना। साथ ही उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। कुमार ने सभी जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि बारात,सगाई,छट्टी से जैसे अन्य घरेलू कार्यक्रमों में आने जाने के लिए मालवाहक गाड़ियों का उपयोग ना करें। निर्धारित सवारी गाड़ी का ही उपयोग करे एवं सभी यातायात नियमों का अवश्य पालन करें।