छत्तीसगढ़भाटापारा

बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार नगर एवं इसके आसपास क्षेत्र में चोरी की बहुत सी घटनाएं प्रकाश में आ रही थी। इन सभी घटनाओं की जांच एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एक बात प्रमुखता से आ रही थी कि यह सभी चोरियां रात्रि के समय हो रही है एवं चोरों द्वारा सुने मकान एवं घर के बाहर पड़ी हुई चीजों को अपना निशाना बना रहे थे। इसके अलावा चोरों द्वारा लगभग सभी प्रकार के छोटे, बड़े या सामान्य सामान जैसे बर्तन, लोहा, छड़, सबमर्सिबल पंप, केबल वायर अर्थात जो भी सामान मिले उसे चोरी कर लिया जा रहा था। उक्त तथ्य से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि चोर बलौदाबाजार नगर के आसपास के ही किसी गांव के रहने वाले हैं तथा चोरी की घटना कर तुरंत अपने गांव वापस लौट जा रहे है, जिस कारण इन्हें पकड़ना भी एक टेढ़ी खीर सा बन गया था।

बलौदाबाजार नगर के आसपास चोरी की इन सिलसिलेवार घटनाओं को रोकने एवं चोरों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे के मार्गदर्शन में एसडीओपी बलौदाबाजार श्री सुभाष दास को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात उक्त निर्देशों के परिपालन में निरीक्षक नरेश चौहान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ लगातार शहर के आउटर क्षेत्रों एवं सभी प्रवेश मार्गों पर लगातार रात्रि गश्त, पेट्रोलिंग कार्यवाही कर आने जाने वाले लोगों पर सतत निगाह रखा जा रहा था, कि इसी बीच *प्रधान आरक्षक देवेंद्र देवांगन एवं उसकी टीम को बलौदाबाजार से रिसदा जाने वाले मार्ग पर रात्रि के समय कुछ संदिग्ध लोग नजर आए*, जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा भी तत्परता एवं साहस का परिचय देते हुए पीछा कर आरोपियों को पकड़ा गया।

आरोपियों के नाम-

  1. रवि यादव पिता भागीरती यादव उम्र 27 साल निवासी ग्राम रिसदा
  2. जितेन्द्र वर्मा पिता कलेशर वर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम रिसदा
  3. गोवर्धन यादव पिता जयता यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम रिसदा
  4. पिंटु यादव पिता रविशंकर यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम रिसदा
  5. केशव पिता शिवराम ध्रुव उम्र 22 साल निवासी ग्राम रिसदा
  6. राजू साहू पिता नरेन्द्र साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम रिसदा
  7. चंद्रभान यादव पिता बिरसन यादव उम्र 20 साल निवासी ग्राम रिसदा
  8. श्याम कुमार यादव पिता गोपाल यादव उम्र 19 साल साकिन रिसदा
  9. अजय कुमार ध्रुव पिता ओंकार सिंह ध्रुव उम्र 24 साल निवासी ग्राम ठेलकी थाना पलारी
  10. गोपी घृतलहरे पिता कृष्णकुमार घृतलहरे उम्र 20 साल निवासी ग्राम खम्हरिया थाना पलारी
  11. अपचारी बालक
    चोरी के माल खरीदने वाले आरोपी कबाडी
  12. वंश कुमार सोनवानी पिता स्व0 धनसाय सोनवानी उम्र 60 साल निवासी ग्राम रिसदा
Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button