बजरंगबली आदिवासी थे : कांग्रेस विधायक

Share this

मध्य प्रदेश :- विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने दावा किया कि भगवान बजरंगबली एक आदिवासी वनवासी थे जिन्होंने भगवान राम की रक्षा की थी। कांग्रेस नेता ने कहा, “कोई अयोध्या, क्षत्रिय या ब्राह्मण सेना नहीं थी.यह आदिवासी समुदाय था जिसने भगवान राम की मदद की थी।” उन्होंने कहा कि बजरंग बली का नाम बदनाम करने वालों को आदिवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे।