बालिका सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम : 1500 से अधिक छात्र हुए शामिल

बलौदाबाजार, । कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार के मार्गदर्शन में मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत शनिवार को विद्यालयों में बालिका सुरक्षा थीम पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। रजत महोत्सव के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बलौदाबाजार एवं पलारी विकासखंड के 9 विद्यालयों के 1500 से अधिक छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बाल अधिकार, बालिका सुरक्षा, किशोर न्याय अधिनियम 2015, लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012, बाल विवाह, साइबर सुरक्षा एवं सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि अल्पायु विवाह से बालिकाओं को स्वास्थ्यगत समस्याएँ, जोखिमपूर्ण प्रसव, कुपोषण, शिशु एवं मातृ मृत्यु जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
छात्रों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस सहायता 112 सहित आपातकालीन सेवाओं की जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि किसी संकटग्रस्त बालक या बालिका की सहायता के लिए इन नंबरों पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम में बालिकाओं के प्रति हिंसा और मानव तस्करी के खतरों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया के माध्यम से आपराधिक गिरोह बालिकाओं को फँसाकर मानव तस्करी, अवैध कार्यों, अंगों की तस्करी एवं घरेलू श्रम में बंधक बनाने तक का कार्य कर रहे हैं।
अंत में छात्रों को संदेश दिया गया कि किशोरावस्था में लिए गए सही निर्णय उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करते हैं, जबकि भावावेश में लिया गया गलत निर्णय जीवन को अंधकार में ढकेल सकता है।