RO.NO. 13129/116
खेल

ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, 36 साल का धुरंधर बल्लेबाज़ फिर मैदान में उतरने को तैयार

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान ऑलराउंडर मिचेल मार्श को सौंपी गई है। इस टीम चयन की सबसे बड़ी खबर है 36 वर्षीय ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की वापसी, जो लगभग 9 महीने से टीम से बाहर चल रहे थे।

सीरीज की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी। स्टोइनिस की वापसी को ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं का बड़ा दांव माना जा रहा है, क्योंकि यह संकेत है कि उन्हें 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भी टीम की योजनाओं में शामिल किया जा सकता है।

बल्ले और गेंद से जीत दिलाने का माद्दा

मार्कस स्टोइनिस की मौजूदगी ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के साथ गेंदबाजी में भी गहराई लाएगी। टी20 क्रिकेट में स्टोइनिस अब तक 340 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6800 से ज्यादा रन और 310 छक्के लगाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने कुल 179 विकेट चटकाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए 74 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 1245 रन और 45 विकेट अपने नाम किए हैं।

कौन अंदर, कौन बाहर?

टीम में स्टोइनिस के अलावा मिच ओवन और मैथ्यू शॉर्ट को भी मौका मिला है। दूसरी ओर, नाथन एलिस, एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी और कैमरन ग्रीन को टीम से बाहर कर दिया गया है।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबट, टिम डेविड, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशुइस, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मैट कुन्हेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों की अंतिम परीक्षा मानी जा रही है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button