Share this
दिल्ली :- पीटीआई ने एक चश्मदीद के हवाले से बताया कि उनके विवाद के दौरान, एलएसजी मेंटर गौतम गंभीर ने आरसीबी के विराट कोहली को अपने खिलाड़ी को गाली देना उनके परिवार को गाली देने जैसा बताया। कोहली ने कथित तौर पर गंभीर को जवाब देते हुए कहा, “फिर आप अपने परिवार का ख्याल रखें।” प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, गंभीर ने तब कहा, “तो अब … मुझे आपसे सीखना है।” कोहली और गंभीर दोनों पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया।