, ,

छत्तीसगढ़ में आज से आचार संहिता लागू, दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव 2023

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ में दो फेज में वोट डाले जाएंगे. सूबे में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को मतगणना के बाद आएंगे. सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), दोनों ही पार्टियां अगले पांच साल तक सरकार चलाने का जनादेश प्राप्त करने के लिए पहले से ही चुनावी मोड में हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भरोसे की सरकार अभियान चला रही है तो वहीं बीजेपी ने भी परिवर्तन यात्राओं के जरिए माहौल बनाने की कवायद की है.

बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभाएं हो रही हैं, पार्टी के उम्मीदवारों की एक सूची भी जारी हो चुकी है. वहीं, सत्ताधारी कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने के मामले में थोड़ा पीछे नजर आ रही है. कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व की जगह सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रही है.पहले चरण में नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर मतदान 7 नवंबर को होगानामांकन का अंतिम दिन:पहला चरण: 20 अक्टूबरदूसरा चरण: 30 अक्टूबरनाम वापसी का अंतिम दिनपहला चरण: 23 अक्टूबरदूसरा चरण: 2 नवंबरमतदान की तारीखपहला चरण: 7 नवंबरदूसरा चरण: 17 नवंबरमतगणना की ता​रीख3 दिसंबर

Related Posts