
जबलपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद विजयी प्रत्याशी जहां खुशियों का इजहार कर रहे हैं तो पराजित प्रत्याशी हरा के कारणों पर चिंतन मनन और समीक्षा कर रहे हैं। किसी के घर जश्न का माहौल हैं तो किसी के यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। इस माहौल को देखकर पुरानी हिंदी फिल्म की गीत के बोल कल जहां बस्ती थी खुशियां, आज हैं मातम वहां… याद गए।
दरअसल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जबलपुर के कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना के यहां सन्नाटा छाया हुआ है। जब वे सत्ता में थे तो वहां कार्यकर्ताओं, समर्थकों और लोगों की भीड़ लगा करती थी। आज पूरा घर सुनसान लग रहा है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के विजयी प्रत्याशी के घर जश्न का माहौल है।