छत्तीसगढ़राजनीति

ग्रामीण को देखते ही मंत्री कवासी लखमा को याद आई 30 साल पुरानी उधारी, मौके पर ही लौटाए पैसे

सुकमा: छत्तीसगढ़ के आकबारी मंत्री कवासी लखमा वैसे तो कोई पहचान के मोहताज नहीं हैं, वो अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। देखा जाए तो जब उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी तो देशभर में उनकी शिक्षा को लेकर सवाल उठाए गए थे, लेकिन पांच सालों में कवासी लखमा ने आबकारी और उद्योग विभाग का कुशल संचालन कर साबित कर दिया कि काबिल बनो कामयाबी झक मार के पीछे आएगी। लेकिन चुनावी सीजन में कवासी लखमा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

इस बार भी मंत्री लखमा अपने वीडियो की वजह से चर्चा में आए हैं।वायरल वीडियो में मंत्री कवासी लखमा एक ग्रामीण को पैसे देते हुए नजर आ रहे हैं। अब पैसे दे रहे हैं तो ये मत समझ लीजिएगा की चुनावी साल में पैसे बांटे जा रहे हैं। दरअसल मामला कुछ अलग ही है। कवासी लखमा जब राजनीति में नहीं आए थे तो वनोपज खरीदी का काम करते थे। 30 साल पहले जो व्यापारी कवासी लखमा थे उन्होंने गांव के एक ग्रामीण से 6000 रुपए उधार लिए थे, लेकिन सिर्फ 3000 रुपए ही लौटा पाए थे।

वहीं, इन दिनों जब कवासी लखमा अपने गृह जिले के प्रवास पर थे तो जिस शख्स ने उधार दिए थे उनका बेटे से मुलाकात हो गई। उन्हे देखते ही मंत्री लखमा को पुराना कर्ज याद आ गया और उन्होंने मौके पर ही उधार देने वाले शख्स को 3000 रुपए लौटाए। इतना ही नहीं उन्होंने 500 रुपए अधिक भी दिए ये बोलकर कि ये ब्याज है। हालांकि ब्याज वाली बात पर सभी हंस पड़े और ठिठोली होने लगी।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button