राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में कलाकार रेम्प पर अलग-अलग डांस फॉर्म की झलक प्रस्तुत करते हुए

Share this





रायपुर, 01 नवम्बर 2022:

– राज्योत्सव में देश-विदेश के 15 सौ कलाकार हो रहे शामिल।
– मणिपुर के कलाकार एवं मिज़ोरम के कलाकार दे रहे प्रस्तुति।

– तीन दिनों तक होने वाले नृत्य महोत्सव की झलकियां दिखा रहे देश-विदेश से आए नृत्य दल, एक मंच पर दिखा संस्कृतियों का अनूठा संगम।
– नृत्य दलों ने सामूहिक कदमताल से पिरोई अनेकता में एकता की माला, एकसार हुए पुरातन सभ्यता और संस्कृति के रंग।

Related Posts