छत्तीसगढ़
भाटापारा ग्रामीण थाना में विधिविधान से शस्त्र पूजा सम्पन्न

भाटापारा:- विजयदशमी पर्व के अवसर पर भाटापारा ग्रामीण थाना परिसर में शस्त्र पूजा का आयोजन विधिविधान से किया गया। इस अवसर पर भाटापारा एसडीओपी तारेश साहू, ग्रामीण थाना प्रभारी लाखेस केवट सहित एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकगण मौजूद रहे।
पूजा कार्यक्रम में पंडित पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ शस्त्रों की विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान रखिया और फल का उपयोग कर पारंपरिक रूप से शस्त्रों का पूजन किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दीं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प दोहराया।