Share this
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों की चुनावी प्रचार तेज हो गई है. आज जगदलपुर में आयोजित आमसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर विधानसभा के मनीराम कश्यप, जगदलपुर प्रत्याशी किरण देव, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल को वोट देने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए शाह ने एनएमडीसी के निजीकरण को लेकर बड़ी बात कही.गृहमंत्री शाह ने एनएमडीसी निजीकरण करने की बात कर रहे हैं, मैं इस मंच से कहकर जा रहा हूं कि कोई निजीकरण नहीं होगा.
एनएमडीसी आदिवासी भाई का रहेगा. हम जब सरकार में थे पीडीएस शुरू किया, चावल खरीदना शुरू किया, तेंदूपत्ता खरीदना शुरू किया. आजादी के बाद एक आदिवासी परिवार के गरीब घर की बेटी को राष्ट्रपति बनाया. अमित शाह ने कहा, आदिवासी लोगों के लिए भाजपा ने कई सारे काम किए. भूपेश बघेल ने 50 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की बात कही, बिजली बिल आधा करने की बात कही थी, बिजली हाफ तो नहीं बिजली गुल कर दी.