Share this
रायपुर. एयरटेल ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए जिओ से भी सस्ता प्लान लॉन्च किया है. टेलीकॉम मार्केट में प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए यह 199 प्लान लॉन्च किया है. इसे अधिकृत तौर पर कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. आइए जानें क्या है इस प्लान में खूबियां.
मिलेगा 3 जीबी हाई स्पीड डेटा
एयरटेल 199 रुपए के इस प्लान में उपभोक्ताओं को 3 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डाटा उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही किसी भी नेटवर्क पर असीमित वाइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. यही नहीं 300 एसएमएस भी मिलेंगे. 199 प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा फ्री हैलो ट्यून और विंक म्यूजिक भी फ्री है.
हालांकि, 3 जीबी डाटा खत्म होने के बाद प्रति एमबी के हिसाब से 50 पैसे चार्ज लगेगा. एक दिन में 100 से ज्यादा एसएमएस भेजने की स्थिति में लोकल एसएमएस एक रुपए और एसटीडी एसएमएस के लिए डेढ़ रुपए लगेगा. बता दें कि जिओ के 199 प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डाटा ही मिलता है. यह प्लान सिर्फ 23 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. कुल मिलाकर इतने दिनों में 34.5 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलता है.